अंकिता सिंह हत्याकांड: बाल कल्याण समिति ने बताया नाबालिग, शाहरुख पर लगेगा पोक्सो एक्ट

अंकिता सिंह हत्याकांड: बाल कल्याण समिति ने बताया नाबालिग, शाहरुख पर लगेगा पोक्सो एक्ट

झारखण्डः  23 अगस्त को दुमका (Dumka) डिस्ट्रिक्ट में शाहरुख (Shahrukh) नाम के युवक ने अंकिता सिंह (Ankita Singh) नाम की लड़की को एक तरफा प्यार में जिन्दा जला दिया था। इस घटना को लेकर पूरे राज्य में लोगों में भीषण आक्रोश देखने को मिल रहा है और बड़ी मात्रा में हिंदू संगठन सड़कों पर उतर आए हैं। आपको बताते चलें की पुलिस के दावों को बाल कल्याण समिति (CWC) ने खारिज करते हुए अंकिता को नाबालिग करार दिया है, इसलिए आरोपी पर पोक्सो एक्ट की धाराएं लगेंगी।


एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने की सजा की मांग 

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (Assadudin Owaisi) ने भी कड़ी प्रतिक्रिया दी है, उन्होंने इस तरह के कृत्य को हैवानियत करारा दिया है, और आरोपी शाहरुख को कानून के तहत फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई कर सख्त से सख्त सजा देने की मांग की है. उनका कहना है की इस तरह का कृत्य पशुता है जिसे कत्तई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, मैं झारखण्ड सरकार से इस मामले के लिए अलग से फास्ट ट्रैक कोर्ट तैयार कर आरोपी को कड़ी सजा दिलाने की मांग करता हूँ.

सीएम हेमंत सोरेन बोले बख्शा नहीं जाएगा आरोपी 

झारखण्ड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने अंकिता को श्रद्धांजलि देते हुए पीड़ित परिवार को 10 लाख रूपए की सहायता राशी दी है, और मामले को फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट से निष्पादन हेतु निर्देश जारी कर दिए हैं. उन्होंने कहा कि समाज में ऐसी घटनाओं के लिए कोई भी जगह नहीं है, और ऐसा लोगों को बिलकुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा दोषी को सख्त सजा मिलेगी।


कुशाग्र उपाध्याय